Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: घर से लापता दो नाबालिग युवतियों का शव नहर में मिला, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

राजस्थान के जालौर जिले के संचौर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात घर से लापता हुई दो नाबालिग युवतियों के शव बुधवार की सुबह नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में मिले हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: घर से लापता दो नाबालिग युवतियों का शव नहर में मिला, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

जयपुर: राजस्थान के जालौर जिले के संचौर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात घर से लापता हुई दो नाबालिग युवतियों के शव बुधवार की सुबह नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में मिले हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से मंगलवार को इस संबंध में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण के अलावा पॉक्सो तथा एससी-एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया।

संचौर के क्षेत्र अधिकारी रूप सिंह ने बुधवार को बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चारों नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि दोनों युवतियों के शवों का बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया है । उन्होंने बताया कि परिजनों ने 50-50 लाख रूपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर शव लेने से मना कर दिया है।

उन्होंने बताया कि परिजन एवं स्थानीय लोग मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की मांग को लेकर संचौर के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रशासन और परिजनों के बीच वार्ता जारी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने हत्या कर युवतियों के शव नहर में फेंके जाने के आरोप लगाए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version