Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के खजुरियाँ गांव में टला बड़ा हादसा, मौत के मुँह से बाल बाल बचे लोग

जर्जर और काफी नीचे झूलता तार ट्रक में फंसा। बिजली विभाग को दी गई थी सूचना लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज के खजुरियाँ गांव में टला बड़ा हादसा, मौत के मुँह से बाल बाल बचे लोग

महराजगंज: महराजगंज के मिठौरा क्षेत्र के खजुरियाँ गांव में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक जर्जर बिजली का तार टूटकर चलते हुए ट्रक में फंस गया। जिससे वहां पर आग लग गई। जर्जर लटके हुए तार की जानकारी बिजली विभाग को दी गई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

मिठौरा क्षेत्र के खजुरियाँ गांव में 11000 वोल्टेज की तार कई बार टूटने के कारण कमजोर हो गयी थी।जिसकी कई बार शिकायत भी की गई। लेकिन बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

शुक्रवार को यह कमजोर और लटकी हुई तार एक ट्रक में फंस गई। जिससे वहां पर आग लग गयी। वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर लाइन को बंद करवाया। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही जरूर सामने आ रही है। क्‍योंकि जब इसकी सूचना विभाग को दी गई तब कार्रवाई क्‍यों नहीं की गई।

Exit mobile version