Prayagraj: विधिज्ञ परिषद ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी सदाकत के वकील होने की खबरों का खंडन किया

इलाहाबाद उच्च न्यायालय विधिज्ञ परिषद (एचसीबीए) ने सोशल मीडिया और कुछ समाचार पत्रों की इन खबरों का खंडन किया कि विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोपी सदाकत खान अदालत में वकील है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2023, 11:43 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय विधिज्ञ परिषद (एचसीबीए) ने सोशल मीडिया और कुछ समाचार पत्रों की इन खबरों का मंगलवार को खंडन किया कि विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोपी सदाकत खान अदालत में वकील है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोप लगाया है कि सदाकत खान नाम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास में अपने कमरे में उमेश पाल की हत्या का षड़यंत्र रचा। उमेश पाल बसपा (बहुजन समाज पार्टी) विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाह था।

एचसीबीए के संयुक्त सचिव (प्रेस) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, एचसीबीए के रिकार्ड से इस बात का सत्यापन किया गया कि सदाकत खान नाम का कोई वकील परिषद का सदस्य नहीं है और ना ही इस नाम से किसी व्यक्ति ने परिषद की सदस्यता के लिए आवेदन किया है।

सचिव ने इस तरह की सूचना फैलाने वाले लोगों को भविष्य में सावधानी बरतने की सलाह दी और कहा कि इससे समाज में वकीलों की छवि धूमिल होती है।

Published : 
  • 1 March 2023, 11:43 AM IST

No related posts found.