Site icon Hindi Dynamite News

एग्जिट पोल ने नतीजों से पहले गरमाया यूपी का माहौल

11 मार्च को यूपी चुनाव के परिणाम सबसे सामने आएंगे लेकिन गुरुवार को टीवी चैनलों के एक्जिट पोल ने विभिन्न राजनीतिक दलों की बेचैनी को बढ़ा दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एग्जिट पोल ने नतीजों से पहले गरमाया यूपी का माहौल

दिल्ली: देश के पांच राज्यों में तकरीबन डेढ़ माह चली विधानसभा चुनाव की लंबी प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है और अब सबको इंतजार है 11 मार्च की सुबह का जब उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुई वोटिंग का परिणाम सामने आएगा. इन चुनाव में जनता ने किस पार्टी और नेता के पक्ष में जनादेश दिया है उसका संकेत मिलने लगा है.  एक्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. 

यूपी में तमाम एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा गठबंधन सबसे आगे है जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन दूसरे नंबर पर है। हालांकि मुकाबला यहां भी कड़ा ही है लेकिन बाजी भाजपा के हाथ लगती दिख रही है। वहीं बसपा इन चुनावों में तीसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है। टाइम्स नाऊ-वीएमआर, इंडिया टुडे-एक्सिस, इंडिया न्यूज-एमआरसी, इंडिया टीवी-सी वोटर, एबीपी-नील्सन, न्यूज 24-टुडेज चैनल के एग्जिट पोल का औसत निकाला जाए तो यूपी में भाजपा गठबंधन बहुमत के करीब यानि 193 सीटें जीतता दिख रहा है जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 120 सीटें और बसपा को 78 सीटें मिल रही हैं।

देखिए कुछ चैनल के एग्जिट पोल..

1. इंडिया टीवी- सी वोटर
बीजेपी- 155 से 167 सीट मिलने का अनुमान
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी को 135 से 147 सीट मिलने का अनुमान
बीएसपी को 81 से 93 सीट मिलने का अनुमान
अन्य को 8 से 20 सीट मिलने का अनुमान

2. ABP-CSDS का एग्जिट पोल
बीएसपी को 60-72 सीटें मिलने का अनुमान
बीजेपी को 164 से 176 सीट मिलने का अनुमान
कांग्रेस- समाजवादी पार्टी को 156-169 सीट मिलने का अनुमान

3. Times Now के एग्जिट पोल के अनुसार-
कुल सीटः 403
बीजेपी+: 190-210
सपा-कांग्रेसः 110-130
बीएसपीः 57-74

4. NEWS-X चैनल के मुताबिक
बीजेपी: 185
सपा-कांग्रेस: 120 
बीएसपी: 90
अन्य: 08

 

Exit mobile version