Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: BSA के निरीक्षण में खुली कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षकों की मनमानी और दुर्व्यवस्था की पोल, हटाई गई वार्डन, जांच के आदेश

जनपद के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की लगातार शिकायत के बाद अचानक बीएसए आशीष सिंह जांच करने पहुंचे इस दौरान शिक्षको और मैनेजमेंट में भारी लापरवाही और दुर्व्यवस्था देखने को मिला। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: BSA के निरीक्षण में खुली कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षकों की मनमानी और दुर्व्यवस्था की पोल, हटाई गई वार्डन, जांच के आदेश

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के मनमानीपन की लगातार शिकायत के बाद बीएसए अचानक मिठौरा, गडौरा और घुघली स्थित विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे। मिठौरा में बालिकाओं की न्यूनतम उपस्थिति,TLM रूम की दुर्दशा,कस्तूरबा की बालिकाओं को घर से आने-जाने की अनुमति प्रदान किये जाने,अभिलेखों के साथ मनमानी,मेन्यु के अनुसार नाश्ता और भोजन न दिये जाने, समेत कई मामलो में भयंकर लापरवाही देखने को मिली।

बच्चो के खाने की गुणवत्ता की जांच करते जांच अधिकारी

बीएसए ने नाराजगी जताते हुए वार्डन श्रीमती शशिप्रभा के खिलाफ तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन करते हुए जाँच की प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रभारी वार्डन के रूप में श्रीमती पूनम को कार्यभार सौप दिया। 
और तो और घुघली की वार्डन को कठोर चेतावनी देते हुए अपने कार्य व्यवहार में अविलम्ब सुधार लाने तथा कस्तूरबा विद्यालय का संचालन निर्धारित मानकों के अनुरूप करने का शक्त निर्देश दिए। गडौरा की वार्डन और लेखाकार अवस्थापना और अन्य आवश्यकताओं हेतु माँग पत्र प्रेषित कर विद्यालय का सुचारू रूप से संचालन करने का भी आदेश दिये।

Exit mobile version