Site icon Hindi Dynamite News

बांदा में दलित चाचा-भतीजे को गोली मारकर घायल करने वाला इनामी आरोपी गिरफ्तार

बांदा जिले में अतर्रा थाना क्षेत्र के डाडिन पुरवा में दलित समुदाय के चाचा-भतीजे को कथित रूप से गोली मारकर घायल करने के इनामी आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बांदा में दलित चाचा-भतीजे को गोली मारकर घायल करने वाला इनामी आरोपी गिरफ्तार

बांदा: बांदा जिले में अतर्रा थाना क्षेत्र के डाडिन पुरवा में दलित समुदाय के चाचा-भतीजे को कथित रूप से गोली मारकर घायल करने के इनामी आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतर्रा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जियाउद्दीन अहमद ने मंगलवार को बताया कि शनिवार की शाम करीब छह बजे खेत को जाने वाली सरकारी नाली को ट्रैक्टर से बिगाड़ने के मामले में हुए विवाद में आरोपी रिंकू त्रिपाठी ने तमंचे से गोली मारकर अनुसूचित जाति के राजा भइया (40) और उसके नाबालिग भतीजे विपिन (17) को घायल कर दिया था और फिर फरार हो गया था।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पीड़ित पक्ष के बुद्ध विलास की तहरीर पर एक प्राथमिकी अतर्रा थाने में दर्ज की गई थी और पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी रिंकू त्रिपाठी के ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीम गठित की थीं।

सीओ ने बताया कि सोमवार की शाम रिंकू त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया और मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अहमद ने यह भी बताया, 'आरोपी ने भी घायल होने की शिकायत एसपी से की है, अदालत में पेश करने से पूर्व उसका (आरोपी का) भी चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है। जांच से पता चलेगा कि आरोपी को चोटें कैसे आईं?'

Exit mobile version