Site icon Hindi Dynamite News

रिलीज हुआ ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का जबरदस्त ट्रेलर, अनुपम खेर हूबहू लग रहे मनमोहन सिंह

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें जबरदस्त ट्रेलर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रिलीज हुआ ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का जबरदस्त ट्रेलर, अनुपम खेर हूबहू लग रहे मनमोहन सिंह

मुंबई: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लाइफ पर बनी फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का 'ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। अनुपम खेर का लुक इस फिल्म में हूबहू पूर्व प्रधानमंत्री कैसा जैसा ही रखा गया है। 

 

अक्षय खन्ना फिल्म में संजय बारू के किरदार में नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, सुजैन बर्नर्ट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, आहना कुमरा प्रियंका गांधी और अर्जुन माथुर राहुल गांधी का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर विजय गुट्टे हैं, जबकि हंसल मेहता फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।

यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म संजय बारू की किताब 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग ऐंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर आधारित है। हंसल मेहता ने इस किताब पर फिल्म बनाई है और डायरेक्शन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है

Exit mobile version