Site icon Hindi Dynamite News

देवरा के इस्तीफे के बाद संजय राउत का बड़ा बयान , जानिए क्या कहा लोकसभा सीट को लेकर

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने की पृष्ठभूमि में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरा के इस्तीफे के बाद संजय राउत का बड़ा बयान , जानिए क्या कहा लोकसभा सीट को लेकर

मुंबई: पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने की पृष्ठभूमि में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

देवरा ने हाल ही में दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) द्वारा दावा जताए जाने पर असहमति व्यक्त की थी।

अविभाजित शिवसेना के अरविंद सावंत ने 2014 और 2019 के आम चुनाव में देवरा को हराया था। वह अब ठाकरे गुट के साथ हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राउत ने कहा, ‘‘सावंत दो बार के सांसद हैं। उनके दोबारा चुनाव लड़ने में क्या गलत है? इस पर कोई समझौता नहीं होगा।’’

देवरा के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर राउत ने कहा, ‘‘हम मुरली देवरा को अच्छी तरह जानते थे कि पार्टी के लिए काम करना और उसके लिए त्याग करना क्या होता है? अगर लोग चुनाव लड़ने के लिए वाफदारी बदल लेते हैं, तो यह दर्शाता है कि राज्य में एक नया चलन शुरू हो गया है।’’

देवरा एक समय मुंबई कांग्रेस के प्रमुख भी रहे हैं और वह पार्टी के दिग्गज नेता दिवंगत मुरली देवरा के बेटे हैं।

इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य अशोक चह्वाण ने कहा कि देवरा दक्षिण मुंबई सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन मौजूदा सांसद की सीट में परिवर्तन करने को लेकर राजी नहीं हुआ।

Exit mobile version