Site icon Hindi Dynamite News

अवैध निर्माण करने के आरोप में सात डेवलपर्स के खिलाफ FIR दर्ज, नहीं ली थी ये अनुमति, जानिये पूरा मामला

नवी मुंबई में नगर निगम अधिकारियों से अनुमति लिए बगैर निर्माण कार्य करने के आरोप में सात डेवलपर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अवैध निर्माण करने के आरोप में सात डेवलपर्स के खिलाफ FIR दर्ज, नहीं ली थी ये अनुमति, जानिये पूरा मामला

ठाणे: नवी मुंबई में नगर निगम अधिकारियों से अनुमति लिए बगैर निर्माण कार्य करने के आरोप में सात डेवलपर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को महाराष्ट्र क्षेत्रीय और नगर नियोजन (एमआरटीपी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि डेवलपर्स कथित तौर पर एनएमएमसी की अनुमति के बिना अगस्त से तुर्भे में सात स्थानों पर निर्माण गतिविधियां कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और इस संबंध में जांच जारी है।

Exit mobile version