ठाणे: उल्हासनगर में कपड़ा फैक्ट्री से आठ बाल मजदूरों को कराया मुक्त

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर स्थित एक रेडीमेड कपड़ा फैक्ट्री से कुल आठ बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2023, 9:00 AM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर शहर स्थित एक रेडीमेड कपड़ा फैक्ट्री से कुल आठ बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला प्रशासन ने कहा कि 28 दिसंबर को पुलिस और एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने गायकवाडपाड़ा इलाके में जींस बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारने के बाद उन्हें मुक्त कराया था।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुक्त कराए गए बच्चों की उम्र 13 से 17 साल के बीच है, जिन्हें फैक्ट्री मालिक ने काम पर रखा था। इनमें से सात उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं और एक नेपाल का है।

Published : 
  • 31 December 2023, 9:00 AM IST

No related posts found.