Site icon Hindi Dynamite News

टेस्ला इस साल भारत से खरेदेगी 1.9 अरब डॉलर के कलपुर्जे, जानिये पूरी डील के बारे में

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता टेस्ला की इस साल करीब 1.9 अरब डॉलर मूल्य के कलपुर्जों की खरीद की योजना है। पिछले साल यह एक अरब डॉलर थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टेस्ला इस साल भारत से खरेदेगी 1.9 अरब डॉलर के कलपुर्जे, जानिये पूरी डील के बारे में

नयी दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता टेस्ला की इस साल करीब 1.9 अरब डॉलर मूल्य के कलपुर्जों की खरीद की योजना है। पिछले साल यह एक अरब डॉलर थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोयल ने यहां वाहन कलपुर्जे विनिर्माताओं के संगठन (एक्मा) के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि टेस्ला की तरह अन्य इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों की तरफ से भी मांग बढ़ने वाली है जिससे इस क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा।

गोयल ने कलपुर्जा विनिर्माताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि टेस्ला ने पिछले साल एक अरब डॉलर मूल्य के कलपुर्जे आप लोगों से ही खरीदे थे। मेरे पास उन कंपनियों की सूची है जो टेस्ला को आपूर्ति करती हैं। इस साल के लिए टेस्ला ने 1.7 अरब डॉलर से लेकर 1.9 अरब डॉलर तक की खरीद का लक्ष्य रखा है।'

उन्होंने भारत में निवेश की संभावनाएं तलाश रही विदेशी कंपनियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारतीय बाजार आकर्षक है, इसीलिए विदेशी कंपनियां यहां का रुख कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं चीन प्लस वन के सिद्धांत को पूरी तरह खारिज करता हूं। भारत इसकी वजह से आगे नहीं बढ़ रहा है। आज भारत अपने पैरों पर खड़ा है।'

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत विदेशी कंपनियों को विनिर्माण के लिए अच्छा कारोबारी परिवेश, कौशल, प्रबंधकीय क्षमता, बड़ा बाजार और मांग मुहैया कराता है। उन्होंने कहा, 'यह नियमों पर आधारित अर्थव्यवस्था है और एक युवा लोकतंत्र है। यह सब इसे निवेश के लिए एक जबर्दस्त गंतव्य बनाता है।'

Exit mobile version