Terrorist Attack Threat: कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट, गृह मंत्रालय ने जारी की ये एडवाइजरी, जानिये ये बड़े अपडेट

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले के अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2022, 10:53 AM IST

नई दिल्ली/हरिद्वार: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खुफिया इनपुट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही हरिद्वार में सुरक्षा के बंदोबस्त बढ़ा दिये गये हैं।

कांवड़ यात्रा को लेकर मिले हमले के इनपुट के बाद कावंड़ियों और यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि हमारी पुलिस फोर्स पूरी तरह से अलर्ट है।

आतंकी हमले के इनपुट के बाद उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित कुछ अन्य राज्यों को भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की है।

दो साल बाद शुरू हुई कांवड़ यात्रा में इस बार बड़ी संख्या से शिवभक्त गंगाजल लेने पैदल यात्रा कर हरिद्वार आने लगे हैं। चार करोड़ कावड़ यात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल मुस्तैद है।

Published : 
  • 16 July 2022, 10:53 AM IST

No related posts found.