Site icon Hindi Dynamite News

Turkey Terrorist Attack: तुर्किए की राजधानी में बड़ा आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत

तुर्किए की राजधानी अंकारा में डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Turkey Terrorist Attack: तुर्किए की राजधानी में बड़ा आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत

अंकारा: तुर्किए की राजधानी अंकारा (Ankara) में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक अंकारा में तुर्किये एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी 'तुसास' के परिसर में ये हमला हुआ है। इस आतंकी हमले में इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग जख्मी हुए हैं। हालांकि, किसी भी आतंकी संगठन की तरफ से अभी तक इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गई है।

तुर्किए के मंत्री ने शेयर की जानकारी 

तुर्किए के मंत्री अली येरलिकाया (Ali Yerlikaya) ने एक्स पर लिखा, "अंकारा के कहारामनकज़ान में टीयूएसएएस सुविधाओं पर एक आतंकवादी हमला किया गया। दुर्भाग्य से हमारे कई लोग इस हमले में शहीद हो गए और घायल भी हैं।"

घटनास्थल पर दिखा धुएं का विशाल बादल

स्थानीय मीडिया द्वारा प्रसारित घटनास्थल के फुटेज में शुरू में अंकारा के उत्तर में लगभग 40 किलोमीटर (25 मील) दूर एक छोटे से शहर काहरमंकाज़ान में घटनास्थल पर धुएं के विशाल बादल और बड़ी आग दिखाई दे रही थी। 

फिलहाल एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं। बता दें कि तुर्किए एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TAI) तुर्किए की प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है।

कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि इस हमले के बाद कुछ लोगों को बंदी भी बनाया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। 

तुर्किए के राष्ट्रपति कजान में हैं मौजूद

यह हमला ऐसे समय में हुआ जब तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस के शहर कज़ान में हैं। एर्दोगन भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करेंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version