Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में बेखौफ बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े व्यापारी का किया अपहरण..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अपराधियों को उत्तर प्रदेश छोड़ने की चेतावनी दे रहे हों लेकिन इसका बदमाशों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है। आए दिन बदमाश पुलिस के नाक के नीचे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में बेखौफ बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े व्यापारी का किया अपहरण..

फि‍रोजाबाद: अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सहारनपुर में सांप्रदायिक दंगा, मथुरा में सर्राफा व्यापारियों की हत्या के बाद शुक्रवार को फिरोजाबाद के सबसे बड़े कांच व्यापारी संजय मित्तल के दिनदहाड़े अपहरण ने पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया है।

 

कैसे हुआ अपहरण

संजय मित्तल की फिरोजाबाद में एफएम ग्लास नाम से कांच की फर्म है। शुक्रवार को संजय अपनी इनोवा कार से फिरोजाबाद के नगला भाऊ इंडस्ट्रियल एरिया में अपनी फैक्ट्री जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जब एनएच-2 पर संजय की गाड़ी पहुंची तो बाइक पर आए बदमाशों ने गाड़ी को रोक लिया और गन प्वाइंट पर कार में बैठ गए। इसके बाद बदमाश उन्हें गाड़ी के साथ किडनैप कर फरार हो गए।

 

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाश कार लेकर नेशनल हाइवे पर आगरा की तरफ भागे हैं। वहीं इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बदमाश पुलिस की वर्दी में थे। घटना के बाद जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। एसएसपी, एसटीएफ खुद केस की मॉनिटिरिंग में लगाए गए हैं।

Exit mobile version