Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज नगर में बंदरों का आतंक, दुकानदार और राहगीर परेशान

शनिवार के दिन नगर का मुख्य चौराहा बंदरों के आतंक के साये में रहा। दोपहर के बाद करीब आधे दर्जन बंदर चौराहे पर धमाचौकड़ी मचाते रहे पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज नगर में बंदरों का आतंक, दुकानदार और राहगीर परेशान

महराजगंज: शनिवार के दिन नगर में बंदरों का आतंक रहा। मुख्यालय मार्ग होने के नाते चौराहे से फरेंदा मार्ग की ओर सड़क की व्यस्तता बनी रहती है। विभिन्न कार्यों के लिए रहीगीरों का आना जाना तीव्र गति से होता रहता है। अधिकांश बैंक, प्राइवेट व सरकारी हॉस्पिटल के नाते भी लोग इस मार्ग पर आना जाना बनाए रहते है।

उनके व्यस्तता में उस समय व्यवधान उत्पन्न हो गया जब दोपहर बाद बंदरों ने इस मार्ग पर कब्जा कर लिया। करीब आधे दर्जन बंदर चौराहे पर धमाचौकड़ी मचाते रहे। जिससे दुकानदार और राहगीर परेशान हो गए। बंदर कूद-कूद कर दुकान, सड़क तो कभी दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर बैठ कर सभी के लिए परेशानी खड़ा कर रहे थे। बंदरों के आतंक से वाहन चालक अपना वाहन छोडकर इधर-उधर भागते दिखे। जिससे अफरा तफरी मचा रहा।

Exit mobile version