टेरासा: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शूटआउट में कप्तान सविता पुनिया की वीरता के बल पर कनाडा को हराकर एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप स्पेन और नीदरलैंड में अपनी पहली जीत दर्ज की।
भारत और कनाडा के बीच सोमवार को खेले गये मैच में नियमन समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 होने के बाद, भारतीय टीम ने कनाडा को शूटआउट में 3-2 से मात देकर टूर्नामेंट के 9-12वें स्थान पर जगह बनाई। (वार्ता)