सहारनपुर में तनाव बरकरार, हिंसा में घायल एक और युवक ने तोड़ा दम

सहारनपुर हिंसा में घायल हुए युवक प्रदीप चौहान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है जैसे ही प्रदीप की मौत की खबर गांव पहुंची वैसे ही फिर से एक बार फिर तनाव की स्थति पैदा हो गयी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2017, 6:25 PM IST

सहारनपुर: यूपी का सहारनपुर जिला अभी भी जातीय हिंसा की आग में जल रहा है।जातीय हिंसा के 50 वें दिन आज भी सहारनपुर में तनाव पूर्ण शांति रही बता दें की हिंसा के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए प्रदीप चौहान ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया जिसके बाद सहारनपुर एक बार फिर तनाव उत्पन्न हो गयी है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है बताया जा रहा है कि प्रदीप का शव शनिवार देर शाम आसनवाली गांव पहुंचेगा।

 

मृतक के गांव में भारी पुलिस बल तैनात

प्रदीप चौहान की मौत के बाद उसके पैतृक गांव आसनवाली को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। गांव के लोग उसके शव के आने का इंतजार कर रहे हैं दूसरी तरफ सहारनपुर के आला अफसर इसी गांव में डेरा डाले हुए हैं।

Published : 
  • 10 June 2017, 6:25 PM IST

No related posts found.