Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद तनाव, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

फरेंदा के धानी कस्बा में वाहन रथ खडा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद तनाव की स्थिति बनी। नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद तनाव, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

महराजगंजः, (फरेंदा) धानी कस्बा के स्टेट बैंक चौराहा पर वाहन रथ खडा करने को लेकर दो पक्षों में बुधवार को जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए। नाराज एक पक्ष ने धानी बाजार के स्टेट बैंक चौराहे पर राष्टीय राजमार्ग जाम कर दिया। डाइनामाइट न्यूज टीम ने मौके पर जाकर गतिविधियों की पडताल की। विदित हो कि गोपाल गौड निवासी धानी बाजार शादी विवाह में बुक करने वाले रथ को चालक गोपाल ने रामकिशुन के घर के पास खडा कर दिया था। इसको लेकर रामकिशुन ने आपत्ति की तो विवाद गहरा गया। दोनों पक्षों की तू-तू, मैं-मैं ने कब गंभीर विवाद का रूप ले लिया, पता नहीं चला। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के नीतू कश्यप, विशाल को चोटें आई जबकि दूसरे पक्ष से रामकिशुन के दो लडकों व एक औरत को चोट लगी है। 
एसओ ने खत्म कराया जाम
स्ूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के सिपाही मान मनौवल करते रहे लेकिन नाराज पक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम खत्म नहीं किया। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर न्याय दिलाने की बात कहकर जाम समाप्त कराया। 
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बावत थानाध्यक्ष बृजमनगंज श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। दोनों पक्षों से बात करने पर ही कुछ कहा जा सकता है। 

 

Exit mobile version