Site icon Hindi Dynamite News

पीईटी परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में दस लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023) में अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीईटी परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में दस लोग गिरफ्तार

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023) में अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ द्वारा जारी एक प्रेस बयान के अनुसार आरोपियों को परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस, सॉल्वर आदि सहित अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया गया था।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बयान के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरोह के सरगना दीपक कुमार पटेल और अजय कुमार पटेल के रूप में हुई । दीपक कुमार पटेल को प्रतापगढ़ से और अजय कुमार पटेल को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया।

अन्य आरोपियों में प्रतापगढ़ से गिरफ्तार दिलीप, उन्नाव से गिरफ्तार सुजीत कुमार, बांदा से गिरफ्तार पंकज कुमार, वाराणसी से गिरफ्तार जितेंद्र कुमार वर्मा, कानपुर से गिरफ्तार अनुराग कुमार, नोएडा से गिरफ्तार रवींद्र सिंह और मथुरा से गिरफ्तार उदयवीर सिंह शामिल हैं।

वाराणसी में एक परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष प्रभारी विनय कुमार पटेल को भी गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ ने आरोपियों के खिलाफ भादस की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीईटी परीक्षा यूपी के 35 जिलों के 1058 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

 

Exit mobile version