Site icon Hindi Dynamite News

महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल में 12 हजार करोड़ का निवेश करेगी टेमासेक, जानिये पूरी योजना

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की चार पहिया यात्री इलेक्ट्रिक वाहन इकाई महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड में सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी टेमासेक 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल में 12 हजार करोड़ का निवेश करेगी टेमासेक, जानिये पूरी योजना

नयी दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की चार पहिया यात्री इलेक्ट्रिक वाहन इकाई महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड में सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी टेमासेक 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (एमईएएल) में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए टेमासेक के साथ एक पक्का समझौता किया है। इस लिहाज से इलेक्ट्रिक वाहन इकाई का मूल्यांकन 80,580 करोड़ रुपये बैठता है।

एमएंडएम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने कहा कि टेमासेक का निवेश इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर उनकी रणनीति को लागू करने की दिशा में एक और कदम है।

Exit mobile version