Site icon Hindi Dynamite News

Telangana: तेलंगाना के कागजनगर जंगल में मृत पाई गई बाघिन

तेलंगाना के कुमारम भीम आसिफाबाद जिले के कागजनगर जंगल में बाघों के बीच लड़ाई के कारण एक बाघिन मृत पाई गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Telangana: तेलंगाना के कागजनगर जंगल में मृत पाई गई बाघिन

हैदराबाद: तेलंगाना के कुमारम भीम आसिफाबाद जिले के कागजनगर जंगल में बाघों के बीच लड़ाई के कारण एक बाघिन मृत पाई गई। रविवार को अधिकारियों ने जानकारी दी।

मुख्य वन्यजीव वार्डन के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि छह जनवरी को वन कर्मियों को बाघ का एक शव मिला जो मादा थी। इसके बाद जिला वन अधिकारी नीरज टी दो पशु चिकित्सक और अधिकारियों के साथ जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

बाघिन की उम्र करीब डेढ़ साल थी। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि जानवर की गर्दन और पेट पर चोटों के निशान थे और मृत बाघिन के मुंह में बालों के नमूने भी पाए गए, जो संभवतः किसी अन्य बाघ के थे, जिन्हें आगे की जांच के लिए भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बाघिन की दाहिनी पिछली टांग भी टूटी हुई थी और चोटों से सूखे खून के निशान मिले हैं। हालांकि टीम को जाल और बिजली के झटके का उपयोग करके शिकार करने का कोई सबूत नहीं मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पशु चिकित्सकों ने बाघिन की मौत जहर से होने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि जानवर की त्वचा और नाखून सहित अन्य अंग भी सही-सलामत मिले हैं।

अधिकारी ने कहा कि समीक्षा और जांच के आधार पर टीम ने इसे बाघों के बीच क्षेत्रीय लड़ाई का मामला पाया और बाघिन की लाश को देखकर अनुमान लगाया गया कि मौत कम से कम तीन-चार दिन पहले हुई होगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जानवर के शव का उचित दस्तावेजीकरण के तहत नियमानुसार निपटान किया गया।

Exit mobile version