Site icon Hindi Dynamite News

Telangana: कुत्ता घुमा रहे पति-पत्नी पर पड़ोसियों ने बरसाई लाठियां, कहां आते-जाते झपटता था डॉग

हैदराबाद में कुत्ते को टहला रहे पति-पत्नी को पड़ोसियों ने लाठियों से जमकर पीटा डाला। उनका कुत्ता बार-बार आते-जाते लोगों पर झपटता था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Telangana: कुत्ता घुमा रहे पति-पत्नी पर पड़ोसियों ने बरसाई लाठियां, कहां आते-जाते झपटता था डॉग

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हैदराबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गली में पेट डॉग लेकर खड़े एक शख्स को कुछ लोग लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। इतना ही नहीं इन लोगों ने पति को बचाने आई पत्नी को भी नहीं छोड़ा, उसके ऊपर भी ऐसे ही लाठी-डंडों से हमला करते रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना हैदराबाद के रहमत नगर इलाके की है। जहां पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई की गई। इनका पेट डॉग पड़ोसियों के घर में घुस जाता था और आने-जाने वाले लोगों को रोड पर काटने के लिए दौड़ता था। 

लेकिन दंपति इससे अनजान बने रहते थे और कुत्ते से लोगों को बचाने का भी प्रयास नहीं करते थे। इसी वजह से पड़ोसियों का सब्र टूट गया और गुस्से में आकर उन्होंने पेट डॉग और उसके मालिक दंपति को बुरी तरह पीट दिया।

Exit mobile version