हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हैदराबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गली में पेट डॉग लेकर खड़े एक शख्स को कुछ लोग लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। इतना ही नहीं इन लोगों ने पति को बचाने आई पत्नी को भी नहीं छोड़ा, उसके ऊपर भी ऐसे ही लाठी-डंडों से हमला करते रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना हैदराबाद के रहमत नगर इलाके की है। जहां पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई की गई। इनका पेट डॉग पड़ोसियों के घर में घुस जाता था और आने-जाने वाले लोगों को रोड पर काटने के लिए दौड़ता था।
लेकिन दंपति इससे अनजान बने रहते थे और कुत्ते से लोगों को बचाने का भी प्रयास नहीं करते थे। इसी वजह से पड़ोसियों का सब्र टूट गया और गुस्से में आकर उन्होंने पेट डॉग और उसके मालिक दंपति को बुरी तरह पीट दिया।

