Site icon Hindi Dynamite News

तेलंगाना: आईआईआईटी-बसर की छात्रा ने की ‘आत्महत्या’

तेलंगाना के निर्मल जिले में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीज (आरजीयूकेटी) की एक छात्रा ने मंगलवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तेलंगाना: आईआईआईटी-बसर की छात्रा ने की ‘आत्महत्या’

हैदराबाद: तेलंगाना के निर्मल जिले में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीज (आरजीयूकेटी) की एक छात्रा ने मंगलवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आरजीयूकेटी को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी)-बसर के नाम से भी जाना जाता है।

पुलिस के मुताबिक, प्री यूनिवर्सिटी कोर्स-1 की छात्रा विश्वविद्यालय परिसर के स्नानघर में फंदे से लटकी मिली थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लड़की संगारेड्डी जिले की मूल निवासी थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार लड़की के आत्महत्या करने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और घटना के सिलसिले में जांच जारी है।

 

Exit mobile version