Site icon Hindi Dynamite News

Telangana High Court: तेलंगाना हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव के कैडर आवंटन पर कैट का आदेश किया खारिज, जानिये पूरा केस

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी व राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार को आंध्र प्रदेश कैडर आवंटित किए जाने से जुड़े केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट), हैदराबाद के आदेश को मंगलवार को रद्द कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Telangana High Court: तेलंगाना हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव के कैडर आवंटन पर कैट का आदेश किया खारिज, जानिये पूरा केस

हैदराबाद: तेलंगाना उच्च न्यायालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी व राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार को आंध्र प्रदेश कैडर आवंटित किए जाने से जुड़े केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट), हैदराबाद के आदेश को मंगलवार को रद्द कर दिया।

गौरतलब है कि कैट ने मुख्य सचिव सोमेश कुमार को तेलंगाना में अपनी सेवा जारी रखने का फैसला सुनाया था जिसे केन्द्र सरकार ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। अदालत ने मामले में सुनवाई के बाद जुलाई 2022 में फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज के आदेश में उसने कैट के फैसले को रद्द कर दिया।

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के पुनर्गठन के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दो राज्यों का गठन हुआ। इस दौरान केन्द्र सरकार ने राज्य में तैनात सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को फिर से कैडर आवंटित किया।

आंध्र प्रदेश के पुनर्गठन पर 2014 में प्रत्यूष सिन्हा समिति ने कुमार को आंध्र प्रदेश कैडर में डाला। हालांकि कुमार ने समिति के इस फैसले को कैट में चुनौती दी जिसने कैडर आवंटन को रद्द कर दिया और उन्हें तेलंगाना में सेवा जारी रखने की अनुमति दी।

कैट के फैसले को बाद में केन्द्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

Exit mobile version