तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का ‘एक्स’ अकाउंट हैक, मामला दर्ज

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बने आधिकारिक अकांउट को कथित तौर पर हैक कर लिया गया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2024, 4:38 PM IST

हैदराबाद:  तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बने आधिकारिक अकांउट को कथित तौर पर हैक कर लिया गया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि उनके ‘एक्स’ अकाउंट को तीन दिन पहले ‘हैक’ किया गया था और कुछ संदेश पोस्ट किए गए थे जिसके बाद राजभवन के अधिकारियों ने हैदराबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्रकरण की जांच की जा रही है।

 

Published : 
  • 17 January 2024, 4:38 PM IST

No related posts found.