Site icon Hindi Dynamite News

Telangana: कांग्रेस तेलंगाना अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को एहतियातन हिरासत में लिया

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ए.रेवंत रेड्डी को अधिकारियों से अनुमति लिए बिना मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गन पार्क पहुंचने पर पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Telangana: कांग्रेस तेलंगाना अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को एहतियातन हिरासत में लिया

हैदराबाद: कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ए.रेवंत रेड्डी को अधिकारियों से अनुमति लिए बिना मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गन पार्क पहुंचने पर पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेवंत रेड्डी ने हाल में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को चुनौती दी थी कि वह गन पार्क स्थित शहीद स्मारक आएं और शपथ लें कि उनकी पार्टी 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को पैसे या शराब का प्रलोभन दिए बिना वोट मांगेगी। रेड्डी मंगलवार को गन पार्क पहुंचे।

रेवंत रेड्डी ने संबंधित अधिकारियों से अनुमति नहीं ली थी तथा राज्य में आदर्श अचार संहिता लागू होने की वजह से संभावित कानून व्यवस्था की समस्या से बचने के लिए उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उन्हें (रेवंत) को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया और इसके बाद उन्हें गांधी भवन ले जाया गया।’’

पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। जब रेवंत रेड्डी को एहतियातन हिरासत में लिया गया, तो उन्होंने ‘पुलिस जुल्म बंद करो’के नारे लगाए।

Exit mobile version