Site icon Hindi Dynamite News

Happy Birthday Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर तेजप्रताप यादव ने इस अंदाज में दी शुभकामनायें, कही ये बड़ी बात

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालूप्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर उनके बड़े भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने इस खास अंदाज में बधाई दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Happy Birthday Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर तेजप्रताप यादव ने इस अंदाज में दी शुभकामनायें, कही ये बड़ी बात

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है। वो अपना 31 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके जन्मदिन पर उनके बड़े भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने इस खास अंदाज में बधाई दी है। 

तेजप्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई दी है जहां उन्होंने हैप्पी बर्थडे टुटु लिखा। इस बात से साफ जाहिर होता है कि उनके घर वालें उन्हें प्यार से टुटु कहकर बुलाते हैं। वहीं तेजप्रताप यादव ने अपनी शुभकामना में तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम भी बताया है।

वहीं तेजस्वी यादव के प्रशंसक फैंस और समर्थक उन्हें उनकी जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एक्जिट पोल के नतीजे से  तेजस्वी बिहार के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। अगर वाकई ऐसा हुआ तो उनके जन्मदिन के अगले दिन उन्हें एक बड़ा तोहफा मिल सकता है।

Exit mobile version