Site icon Hindi Dynamite News

COVID-19 News in Bihar: ‘बिहार में का बा’ गाने वाली नेहा को तेजस्वी यादव का मिला सहारा

बिहार में का बा... गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने जब रोते हुए मदद की गुहार लगाई, तो नेहा का वीडियो देख राजद नेता तेजस्वी यादव नेहा की मदद के लिए आगे आए। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
COVID-19 News in Bihar: ‘बिहार में का बा’ गाने वाली नेहा को तेजस्वी यादव का मिला सहारा

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान बिहार में ‘का बा…’ गीत गाकर चर्चा में आई लोक गायिका की नेहा राठौर की मां कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर रोते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

नेहा के इस वीडियो के बाद कई नेताओं और हस्तियों जैसे की कुमार विश्‍वास, मनोज बाजपेयी ने उनके लिए मदद की गुहार लगाई है। कवि कुमार विश्वास ने नेहा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश को टैग करते हुए लिखा है- एक प्रतिभाशाली बेटी आपकी ओर देख रही है। मदद करिए। नेता प्रतिपक्ष से भी विश्वास ने गुहार लगाई है और कहा है कि आप सत्ता में नहीं हैं किंतु प्रभावी तो हैं, आप का हाथ बढ़े। नेहा की आंखों में आंसू उसकी जिजीविषा की हार है… आप दोनों पर न हो तो बता दीजिए। बिहार बेटियों का दुख हरना जानता है।

 

कुमार विश्वास के ट्वीट के कुछ समय के बाद ही राजद नेता तेजस्वी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा नेहा सिंह की मदद की जा रही ही। कुमार विश्वास के पोस्ट का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि- उनकी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह शुरू से नेहा की मदद कर रहे हैं। उनकी मां को इलाज के लिए सदर अस्‍पताल में भर्ती कराने में भी राजद विधायक का योगदान रहा। अब उन्‍हे सासाराम के जमुहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की व्‍यवस्‍था की जा रही है। यह जानकारी मिलने पर कुमार विश्‍वास ने तेजस्‍वी का आभार जताया और नेहा की मां के जल्‍द ठीक होने के लिए ईश्‍वर से कामना की। 

Exit mobile version