उदगमंडलम: तमिलनाडु के उदगमंडलम में 14 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, किशोरी सोमवार सुबह स्कूल गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। इसके बाद उसके परेशान माता-पिता ने रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों की मदद से उसकी तलाश शुरू की।
उन्हें किशोरी जंगल में मृत पड़ी मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद उसने संदिग्ध की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने एक कार में किशोरी का अपहरण किया था और फिर उसके साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी।

