Site icon Hindi Dynamite News

Technology: अब Phone pe पर मिलेगी ये नई सुविधा, हर काम में होगी आसानी

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर निकाला है। जिससे कई लोगों को हर काम में काफी सुविधा मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Technology: अब Phone pe पर मिलेगी ये नई सुविधा, हर काम में होगी आसानी

नई दिल्लीः डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे अब यूजर्स को और ज्यादा सुविधा मिलने वाली है। जिसकी वजह से लोगों को कई फायदे हो सकते हैं।

फोनपे  ने अपने बिजनेस ऐप पर 9 से अधिक स्थानीय भाषाओं में आवाज द्वारा सूचना की सुविधा देने की बात कही है। फोनपे ने कहा है कि बिज़नेस के सबसे व्यस्त घंटों के दौरान दुकानदारों को आवाज द्वारा सूचना से मदद मिलेगी जिसमें मिलने वाली राशि की घोषणा की जाएगी, जिससे किसी ग्राहक से उनके फोन की स्क्रीन चेक करने, या बैंक एसएमएस का इंतजार करने की जरुरत नहीं होगी।

कंपनी ने 2018 में फोनपे फॉर बिजनेस ऐप लॉन्च किया था जो अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, ओडिया और असमिया में उपलब्ध है। अभी इसका उपयोग पूरे भारत में 1.5 करोड़ से अधिक व्यापारी साझेदार द्वारा किया जा रहा है। 

Exit mobile version