Site icon Hindi Dynamite News

भारत-अमेरिका वार्ता में प्रौद्योगिकी सहयोग प्रमुखता से शामिल रहा, जानिये पूरा अपडेट

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच वार्ता में प्रौद्योगिकी सहयोग का मुद्दा प्रमुखता से शामिल था और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जारी राजकीय यात्रा के सबसे महत्वपूर्ण परिणामों में से एक है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत-अमेरिका वार्ता में प्रौद्योगिकी सहयोग प्रमुखता से शामिल रहा, जानिये पूरा अपडेट

वाशिंगटन: विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच वार्ता में प्रौद्योगिकी सहयोग का मुद्दा प्रमुखता से शामिल था और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जारी राजकीय यात्रा के सबसे महत्वपूर्ण परिणामों में से एक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्वात्रा ने  संवाददाताओं को बताया, ‘‘बहुत स्पष्ट रूप से प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से उन्नत प्रौद्योगिकी, रक्षा से लेकर अंतरिक्ष और ऊर्जा तक सभी क्षेत्रों में बातचीत के सबसे महत्वपूर्ण परिणामों में से एक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वार्ता में प्रौद्योगिकी को विशेष रूप से शामिल किया गया, सीमित तरीके से नहीं बल्कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र में प्रौद्योगिकी सहयोग को शामिल किया गया। इसमें प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, सेवाएं और अन्य क्षेत्रों के बीच अनुसंधान में एक साथ काम करना शामिल है।’’

क्वात्रा ने कहा कि यात्रा के दौरान सिर्फ राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘‘अभूतपूर्व गर्मजोशी भरा स्वागत और आतिथ्य’’ ही एकमात्र विषय के रूप में छाया रहा।

उन्होंने यात्रा को ‘‘पथ-प्रदर्शक’’ बताते हुए कहा कि यात्रा कई मायनों में बेहद सफल रही। उन्होंने यात्रा की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए रक्षा सहित विभिन्न समझौतों का उल्लेख किया।

Exit mobile version