Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai Local Trains: मुंबई में उपनगरीय ट्रेन सेवा बाधित, स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़, जानिये क्यों धीमी हुई मुंबई लोकल

मुंबई में पश्चिम रेलवे पर स्थानीय ट्रेन सेवा बृहस्पतिवार सुबह बोरिवली स्टेशन पर पटरियों में आई तकनीकी खराबी के कारण बाधित रही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai Local Trains: मुंबई में उपनगरीय ट्रेन सेवा बाधित, स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़, जानिये क्यों धीमी हुई मुंबई लोकल

मुंबई: मुंबई में पश्चिम रेलवे पर स्थानीय ट्रेन सेवा बृहस्पतिवार सुबह बोरिवली स्टेशन पर पटरियों में आई तकनीकी खराबी के कारण बाधित रही। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि उपनगर में ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं जिससे ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ जमा हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि बोरिवली स्टेशन पर उत्तर की ओर जाने वाली पटरियों पर तकनीकी खराबी आ गयी जिसे सुबह छह बजकर 52 मिनट पर ठीक कर लिया गया। खराबी के कारण ट्रेनें 10-15 मिनट की देरी से चल रही थीं।

यात्रियों ने बताया कि इस वजह से ट्रेनों में और प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ गई। उनके मुताबिक कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है लेकिन पश्चिमी रेलवे की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई।

पश्चिम रेलवे चर्चगेट से दहानू रोड (पालघर) तक स्थानीय ट्रेनों का परिचालन करती है जिसे मुंबई की जीवनरेखा कहा जाता है। पश्चिमी रेलवे में हर दिन करीब 30 लाख यात्री सफर करते हैं।

Exit mobile version