Emergency Landing: भारतीय वायुसेना के विमान की भोपाल के गांव में आपातकालीन लैंडिंग, जानिये पूरा अपडेट

भारतीय वायुसेना का एक विमान रविवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण भोपाल के एक गांव में आपात स्थिति में उतरा। विमान में छह लोग सवार थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2023, 1:28 PM IST

भोपाल: भारतीय वायुसेना का एक विमान रविवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण भोपाल के एक गांव में आपात स्थिति में उतरा। विमान में छह लोग सवार थे। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

मौके पर मौजूद बैरसिया पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने फोन पर बताया कि पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई।

कुलस्ते ने बताया कि वायुसेना की तृतीय एचयू यूनिट के विमान को भोपाल जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर डुंगरिया गांव में एक तालाब के पास खेत में आपात स्थिति में उतारा गया।

अधिकारी ने कहा कि विमान भोपाल से झांसी जा रहा था, तभी उसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई।

उन्होंने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए वायुसेना का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि तकनीशियनों के एक अन्य दल के जल्द ही नागपुर से डुंगरिया गांव पहुंचने की उम्मीद है।

Published : 
  • 1 October 2023, 1:28 PM IST

No related posts found.