Site icon Hindi Dynamite News

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने पेश की मानवता की मिसाल, हादसे का शिकार बने शख्स की इस तरह की मदद

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने उत्तराखंड के नैनीताल में सड़क हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति को कार से निकालकर प्राथमिक उपचार दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने पेश की मानवता की मिसाल, हादसे का शिकार बने शख्स की इस तरह की मदद

देहरादून: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने उत्तराखंड के नैनीताल में सड़क हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति को कार से निकालकर प्राथमिक उपचार दिया।

खिलाड़ी के आगे चल रही कार सड़क से फिसलकर नीचे खाई में गिर गई थी। इस हादसे में व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई क्योंकि कार ढलान से कुछ मीटर नीचे गिरने के बाद एक पेड़ के सहारे अटक गई।

क्रिकेट विश्वकप के समापन के बाद छुट्टियां मना रहे शमी शनिवार को नैनीताल में थे। उन्होंने अपने आगे चल रही कार को ढलान से नीचे गिरते हुए देखा तो तुरंत अपनी कार रोकी और कार सवार को बचाने के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने व्यक्ति को कार से बाहर निकाला और उसे प्राथमिक उपचार दिया।

शमी ने हादसे के बारे में 'इंस्टाग्राम' पर वीडियो साझा करते हुए लिखा,''किसी को बचाकर प्रसन्न हूं। वह बहुत किस्मत वाला है और ईश्वर ने उसे दूसरा जीवन दिया है। उसकी कार नैनीताल में मेरी कार के आगे थी और पहाड़ी रास्ते से नीचे गिर गई थी। हमने सावधानी से उसे कार से बाहर निकाला।''

शमी के कार्य को 'इंस्टाग्राम' पर लोगों ने खूब सराहा।

एक उपयोगकर्ता ने लिखा,''पिच पर भारतीय टीम को बचाया और यहां पर भारतीय नागरिक को।''

एक अन्य व्यक्ति ने लिखा,''शमी हीरो है चाहे वह (खेल का) मैदान हो या बाहर ।''

Exit mobile version