Site icon Hindi Dynamite News

न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच में अपनी तैयारी परखेगी टीम इंडिया

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बेहतरीन संयोजन और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में आईसीसी विश्वकप से पूर्व अपनी तैयारियां परखने उतरेगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच में अपनी तैयारी परखेगी टीम इंडिया

लंदन: युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बेहतरीन संयोजन और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 12वें आईसीसी विश्वकप से पूर्व अपनी तैयारियां परखने उतरेगी।

टीम इंडिया अपने चौथे क्रम को लेकर चल रही उलझन को अभी दूर नहीं कर पाई है और इसके चलते इस मैच में सभी की निगाहें इस क्रम पर टिकी रहेगी।

30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप में भारतीय टीम दो अभ्यास मैच खेलेगी जिसमें पहला मुकाबला वह केनिंग्टन ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को खेलेगी।

यह गैर आधिकारिक अभ्यास मैच टीम इंडिया के प्रदर्शन और उसकी तैयारियों को परखने के लिहाज़ से बहुत अहम होगा जिसके सभी खिलाड़ी इसी माह समाप्त हुये इंडियन प्रीमियर लीग 20-20 टूर्नामेंट की व्यस्तता के बाद सीधे ब्रिटेन पहुंचे हैं।

Exit mobile version