इंग्लैंड पर विजयी शुरुआत के बाद धोनी के घर में सीरीज़ कब्ज़ाने उतरेगी टीम इंडिया..

भारतीय क्रिकेट टीम पिछली करीबी रोमांचक जीत के बाद उत्साहित दिखाई दे रही है और अपने स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में शुक्रवार को तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में अपराजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2019, 3:56 PM IST

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम पिछली करीबी रोमांचक जीत के बाद उत्साहित दिखाई दे रही है और अपने स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में शुक्रवार को तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में अपराजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।

विराट कोहली की 116 रन की कप्तानी पारी और गेंदबाजों की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया को नागपुर वनडे में मात्र आठ रन के अंतर से हराया था और वह मौजूदा सीरीज़ में अभी 2-0 से आगे चल रही है। मेजबान टीम यदि रांची में भी मैच जीत जाती है तो वह पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना लेगी। (वार्ता) 

Published : 
  • 7 March 2019, 3:56 PM IST

No related posts found.