Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के BSA कार्यालय में तैनात बाबू के खिलाफ शिक्षको ने खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक बाबू के खिलाफ आज शिक्षको ने मोर्चा खोल दिया है। बीएसए से मिल कर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज के BSA कार्यालय में तैनात बाबू के खिलाफ शिक्षको ने खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

महराजगंज: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तैनात एक बाबू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में न सिर्फ बीएसए से मिल कर ज्ञापन सौंपा बल्कि महानिदेशक शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।

संघ ने कहा है कि बाबू की तैनाती ब्लाक स्तर पर है और शासनादेश के अनुसार बाबू को मूल तैनाती ब्लॉक पर तत्काल भेजा जाए। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संगठन का दावा है कि बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू निलम्बन के संबंध में बीईओ की बहाली आख्या के बाद भी लंबे समय से फ़ाइल दबाये बैठे है। 

क्लर्क पद पर चयन होने के बाद भी खुद टाइपिंग नही जानते है। इसके लिए एक बाहरी व्यक्ति को अवैध रूप से साथ रखते है। जिससे विभागीय सूचना बाधित होती है। निलंबन, बहाली,चयन वेतन, एसीपी, परीक्षा, खेल, जन सूचना, मान्यता, पद स्थापना, सहित कई महत्वपूर्ण पटल देखते है। जबकि सीनियर बाबू महत्वहीन टेबल देखते है।

लेन–देन के बंटवारे को लेकर एक बाबू से और इनसे मार-पीट की खबर भी खूब चर्चा में था। संगठन ने बीएसए श्रवण गुप्ता से तत्काल मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए न्याय संगत कार्यवाही की मांग की है। 

इस संबंध में जनपद की कार्यकारिणी की बैठक भी सदर बीआरसी पर हुई है। बैठक  की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ऋषिकेश गुप्ता, महामंत्री लवकुश वर्मा, अजय पॉल ,अभय दूबे, संजय कुमार चौधरी, दिनेश पांडेय, बृजेंद्र पटेल, सतीश गोयल, राकेश कुमार गुप्त, विपिन कुमार, मंतोष गुप्ता, आनंद पाल गुप्ता, संजय मौर्य, मनोज जायसवाल, संतोष कुमार, गिरीन्द्र नाथ मिश्र, सहित कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version