महराजगंज: छात्रों ने लोहे के रॉड से अध्यापक को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा, हालत गंभीर

महराजगंज में छात्रों द्वारा एक शिक्षक को बुरी तरह से पिटाई करने का मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला….

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2018, 9:57 AM IST

महराजगंज: सिसवा कस्बे के चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर के एक शिक्षक को विद्यालय से घर जाते समय दो मनबढ़ छात्रों ने लोहे के रॉड से हमला कर गम्भीर रूप से किया घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

सोमवार को चोखराज विद्यालय के शिक्षक नागेन्द्र सिंह ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगया है कि वह शाम को विद्यालय बंद होने के बाद 4:30 बजे घर जा रहे थे। रास्ते में सड़क पर दो मनबढ़ छात्रों ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया और मारने पीटने लगे। जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया। जिनका इलाज़ सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।

 

घटना के बाद शिक्षक ने मनबढ़ छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में छात्रों पर IPC की धारा  323, 506  के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  

Published : 
  • 27 November 2018, 9:57 AM IST

No related posts found.