सबरीमाला (केरल): सबरीमाला में प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर के पवित्र परिसर में त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने प्रसिद्ध गायक के जे येसुदास के लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन किया।
येसुदास ने शुक्रवार को अपना ‘पिराननल’ (मलयालम कैलेंडर के अनुसार जन्मदिन) मनाया।
येसुदास का जन्म नक्षत्र उत्तरादम है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मलयालम कैलेंडर के अनुसार आज उत्तरादम है। भगवान अयप्पा मंदिर के दरवाजे खुलने पर पुजारी ने गणपतिहोमम का आयोजन किया।
मंदिर का प्रबंधन करने वाले टीडीबी ने एक बयान में कहा कि येसुदास को प्रसाद भेजने की व्यवस्था की गई है। येसुदास इस वक्त अमेरिका में हैं।
येसुदास भगवान अयप्पा के बड़े भक्त हैं और अमेरिका जाने से पहले वह सबरीमाला मंदिर में नियमित तौर पर आते थे।

