Site icon Hindi Dynamite News

TB JEE 2021 Exam Date: एग्‍जाम डेट जारी, इस दिन होगी परीक्षा, जानिए कब मिलेंगे एडमिट कार्ड

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, TJEE 2021 एग्‍जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। जानिए किस दिन होगी परीक्षा और कब से मिलेंगे एडमिट कार्ड
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
TB JEE 2021 Exam Date: एग्‍जाम डेट जारी, इस दिन होगी परीक्षा, जानिए कब मिलेंगे एडमिट कार्ड

नई दिल्लीः  त्रिपुरा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TJEE 2021) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TBJEE) ने त्रिपुरा जेईई 2021 की नई परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। 

त्रिपुरा जेईई 2021 परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त, 2021 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक नोटिस tbjee.nic.in साइट पर एग्‍जाम डेट की जानकारी देख सकते हैं। यह परीक्षा चार विषयों- फीजिक्‍स, कमेस्‍ट्री, मैथ्‍स और बायोलॉजी के लिए आयोजित की जाती है।

वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड और कोविड-19 दिशानिर्देशों के लिए आधिकारिक वेबसाइट, tbjee.nic.in पर विजिट करते रहें। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक एप्लीकेशन फॉर्म भरा था, वे परीक्षा शुरू होने से कुछ दिन पहले त्रिपुरा जेईई 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Exit mobile version