Site icon Hindi Dynamite News

Ajmer: दिनदहाड़े खुलेआम बंदूक की नोक पर लूटी टैक्सी, बदमाश फरार

राजस्थान में अजमेर जिले की मांगलियावास थाना क्षेत्र में दो बदमाशों के एक टैक्सी ड्राइवर को बंदूक की नोक पर डराधमका कर टैक्सी कार लूट ले जाने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ajmer: दिनदहाड़े खुलेआम बंदूक की नोक पर लूटी टैक्सी, बदमाश फरार

अजमेर: राजस्थान में अजमेर जिले की मांगलियावास थाना क्षेत्र में दो बदमाशों के एक टैक्सी ड्राइवर को बंदूक की नोक पर डराधमका कर टैक्सी कार लूट ले जाने का मामला सामने आया है।

थाना प्रभारी सुनील ताड़ा ने पीड़ित ड्राइवर की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरु कर दिया।

 टैक्सी ड्राइवर अजमेर के नारेली निवासी सेठू गुर्जर ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह रविवार को अजमेर में बस स्टैंड से दो व्यक्ति मकराना जाने के लिए उसकी टैक्सी किराए पर ली और सराधना से एक व्यक्ति को साथ लिया। दोनों ने उसे प्रसाद खिलाने का प्रयास किया, प्रसाद नहीं खाने पर बंदूक की नोक पर डरा धमकाकर कार लेकर फरार हो गए।(वार्ता)

Exit mobile version