Site icon Hindi Dynamite News

टाटा स्टील ने ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन गैस का परीक्षण शुरू किया, जानिये पूरी योजना के बारे में

टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसने जमशेदपुर स्थित अपने संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन गैस का परीक्षण शुरू कर दिया है। कंपनी के जमशेदपुर स्थित संयंत्र में छह ब्लास्ट फर्नेस हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टाटा स्टील ने ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन गैस का परीक्षण शुरू किया, जानिये पूरी योजना के बारे में

नयी दिल्ली: टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसने जमशेदपुर स्थित अपने संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन गैस का परीक्षण शुरू कर दिया है। कंपनी के जमशेदपुर स्थित संयंत्र में छह ब्लास्ट फर्नेस हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने एक बयान में कहा, ''टाटा स्टील ने जमशेदपुर में 'ई' ब्लास्ट फर्नेस में 40 प्रतिशत अंतक्षेपण (इंजेक्शन) प्रणाली का उपयोग करके हाइड्रोजन गैस के अंतक्षेपण का परीक्षण शुरू किया है। यह दुनिया में पहली बार है कि ब्लास्ट फर्नेस में इतनी बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन गैस को लगातार अंतक्षेपित किया जा रहा है।''

यह परीक्षण 23 अप्रैल को शुरू हुआ और इसके लगातार 4-5 दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है।

बयान में कहा गया कि हरित ईंधन से ब्लास्ट फर्नेस को चलाने से जीवाश्म ईंधन की खपत घटेगी और कार्बन उत्सर्जन कम होगा।

Exit mobile version