Site icon Hindi Dynamite News

टाटा मोटर्स को घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री रफ्तार बने रहने की उम्मीद

वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स को घरेलू यात्रा वाहनों खासकर एसयूवी की बिक्री चालू वित्त वर्ष में भी मजबूत बने रहने की उम्मीद है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टाटा मोटर्स को घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री रफ्तार बने रहने की उम्मीद

कैवलोसिम: वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स को घरेलू यात्रा वाहनों खासकर एसयूवी की बिक्री चालू वित्त वर्ष में भी मजबूत बने रहने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेष चंद्रा ने यहां पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने एक लाख इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा हुआ है। पिछले साल यह आंकड़ा करीब 50,000 ई-वाहन का था।

चंद्रा ने कहा, 'मांग बने रहने के स्तर पर अभी तक संकेतक अच्छे हैं। हालांकि रुकी हुई मांग सामने आने और तैयार वाहनों की कम संख्या से मिलने वाले लाभ अब कम हो गए हैं।'

उन्होंने कहा कि इन दोनों घटकों के नहीं रहने के बावजूद टाटा मोटर्स के वाहनों के लिए ग्राहकों का रुझान कायम है। उन्होंने कहा, 'पहली बार वाहन खरीदने वाले के अलावा नई गाड़ी लेने वालों के बीच एसयूवी की मांग बहुत अधिक है।'

चंद्रा ने कहा कि महज दो साल पहले तक घरेलू वाहन उद्योग का आकार 30 लाख वाहनों का बताया जा रहा था लेकिन पिछले साल ही यह 39 लाख के आगे निकल गया। उन्होंने कहा, 'इस साल अगर यह 41 लाख इकाई पर भी बना रहता है तो बहुत अच्छी वृद्धि होगी।'

 

 

Exit mobile version