भारत पेट्रोलियम डिपो में टैंकर में आग लगने की घटना, एक और घायल की मौत

भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के डिपो में टैंकर में पेट्रोल भरने के दौरान आग लगने की घटना में देर रात एक और घायल की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या दो हो गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2022, 12:00 PM IST

भोपाल: भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के डिपो में टैंकर में पेट्रोल भरने के दौरान आग लगने की घटना में देर रात एक और घायल की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या दो हो गयी है।

यह भी पढ़ें: रांची में रात को बस में लगी आग, दो लोगों की जलकर मौत

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक निजी अस्पताल में इलाजरत शानू ने कल देर रात अंतिम सांस ली। इसके पहले ही सलमान नाम के व्यक्ति की मृत्यु हुयी थी। इस हादसे में अब तक कुल दो लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: आंध्र में पटाखों की दुकान में आग लगने से दो लोगों की मौत

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को डिपो में एक टैंकर में पेट्रोल भरने के दौरान आग लग गयी थी। इस वजह से वहां मौजूद सात व्यक्ति झुलस गए थे। इनमें कर्मचारी, टैंकर चालक और परिचालक शामिल थे।

सभी घायलों को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से शानू और सलमान की ही हालत गंभीर थी। फिलिंग प्वाइंट पर टैंकर में ईंधन भरते समय अचानक विस्फोट होने के कारण आग लगी थी। गांधीनगर और बैरागढ़ से दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। (वार्ता)

Published : 
  • 25 October 2022, 12:00 PM IST

No related posts found.