Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: महिला के तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उसके मंगेतर को भेजी, टूटी सगाई, अब पुलिस ने आरोपी को सिखाया ये सबक

सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाने और एक महिला के मंगेतर एवं उसके परिवार को अश्लील संदेश एवं छेड़छाड़ की गई उसकी तस्वीर भेजने के आरोप में बिहार से 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: महिला के तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उसके मंगेतर को भेजी, टूटी सगाई, अब पुलिस ने आरोपी को सिखाया ये सबक

नयी दिल्ली: सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाने और एक महिला के मंगेतर एवं उसके परिवार को अश्लील संदेश एवं छेड़छाड़ की गई उसकी तस्वीर भेजने के आरोप में बिहार से 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के मकर सारण निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च को एक महिला ने यहां शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके मंगेतर और परिवार के सदस्यों को एक फर्जी सोशल मीडिया खाते से उसकी तस्वीरें और अश्लील संदेश भेजे गए हैं, जिसके कारण उसकी सगाई टूट गई। फोटोशॉप के जरिए इन तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई थी।

जांच के दौरान यह पता चला कि शुभम कुमार ने फर्जी खाता बनाकर कथित तौर पर ये संदेश भेजे।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि आरोपी को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, कुमार ने बताया कि उसके महिला की एक रिश्तेदार से प्रेम संबंध हैं, जिसने कुछ पारिवारिक कारणों से उससे यह सगाई तुड़वाने के लिए कहा था, इसलिए महिला को बदनाम करने के लिए उसने फर्जी खाता बनाया और शिकायतकर्ता के मंगेतर को अश्लील संदेश और छेड़छाड़ कर बनाई गई तस्वीर भेजीं।

हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है और उसके दावों की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।

Exit mobile version