Site icon Hindi Dynamite News

विधानसभा चुनाव में दायर हलफनामे में छेड़छाड़, मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में दायर हलफनामे में कथित रूप से ‘‘छेड़छाड़’’ करने के लिए तेलंगाना के मंत्री वी. श्रीनिवास गौड़ के खिलाफ महबूबनगर जिले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विधानसभा चुनाव में दायर हलफनामे में छेड़छाड़, मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

हैदराबाद: वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में दायर हलफनामे में कथित रूप से ‘‘छेड़छाड़’’ करने के लिए तेलंगाना के मंत्री वी. श्रीनिवास गौड़ के खिलाफ महबूबनगर जिले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में गौड़ को पहले आरोपी के रूप में नामजद किया गया है, जबकि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और कई अन्य अधिकारियों को सह-आरोपी बनाया गया है।

हैदराबाद की एक अदालत ने महबूबनगर के एक व्यक्ति की ओर से दायर शिकायत के आधार पर पुलिस को गौड़ सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

पुलिस के मुताबिक, 11 अगस्त को दर्ज की गई प्राथमिकी में तेलंगाना के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशांक गोयल और कई अन्य अधिकारियों को भी आरोपी के रूप में शामिल किया गया है, जिन पर शिकायतकर्ता ने गौड़ के साथ मिलीभगत करने और आगे की कार्रवाई की आवश्यकता बताए बिना चुनावी हलफनामे को बंद करने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version