Tamil Nadu: सेंथिल बालाजी पहुंचे मद्रास उच्च न्यायालय, जमानत याचिका की दायर की , सुनवाई बुधवार को

तमिलनाडु के, गिरफ्तार किए गए मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने मंगलवार को मद्रास उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2023, 1:09 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के, गिरफ्तार किए गए मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने मंगलवार को मद्रास उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की।

बालाजी की ओर से न्यायमूर्ति जी जयचंद्रन के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एन आर एलानगो पेश हुए और उन्होंने अदालत से मामले में जल्द सुनवाई का आग्रह किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार न्यायाधीश ने कहा कि वह जमानत याचिका पर 11 अक्टूबर को सुनवाई करेंगे।

सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरियों के बदले धन घोटाला से जुड़े धन शोधन मामले में 14 जून को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि यह घोटाला तब हुआ था जब वह पूर्ववर्ती ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सरकार में परिवहन मंत्री थे।

स्थानीय अदालत ने दो बार उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

बालाजी फिलहाल पुझल जेल में बंद हैं और सोमवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में उनकी स्वास्थ्य जांच हुई थी।

Published : 
  • 10 October 2023, 1:09 PM IST

No related posts found.