चेन्नई: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने सोमवार को गर्भवती महिलाओं और पांच साल से कम उम्र के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 5.0 की शुरुआत की।
इस साल 15-31 जुलाई तक राज्य में परिवारों की एक पखवाड़े तक चली गणना से पता चला कि लगभग 72,760 बच्चों और 14,180 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना बाकी है।
उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम में, ‘‘छूटे हुए’’ लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी और उनके टीकाकरण के बारे में विवरण केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ‘यू-विन वैक्सीनेटर’ पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि इस अभियान के दौरान, 12 टीका-निवारक रोगों (वीपीडी) यानी डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, तपेदिक, हेपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस और निमोनिया, हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा प्रकार बी संक्रमण, जापानी इंसेफलाइटिस, रोटावायरस वैक्सीन, न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन और खसरा-रूबेला के खिलाफ टीकाकरण किया जायेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के पास टीकों का पर्याप्त भंडार है।’’ उन्होंने कहा कि लक्षित समूहों को हर साल टीके लगाए जाते रहे हैं।