कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर में मंगलवार को एक दीवार ढहने से चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यहां स्थित एक निजी कॉलेज के परिसर की दीवार का एक हिस्सा मजदूरों पर गिर गया जिसमें दबने से इन मजदूरों की मौत हो गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक मजदूर पश्चिम बंगाल का था और बाकी तीन भी अन्य राज्यों के थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब परिसर की एक पुरानी दीवार के पास नई दीवार बनाई जा रही थी।