Site icon Hindi Dynamite News

Tamil Nadu: गठबंधन को लेकरअन्नामलाई का ब्यान, बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच ‘कोई समस्या नहीं

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी और अन्नाद्रमुक के बीच कोई दिक्कत नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tamil Nadu: गठबंधन को लेकरअन्नामलाई का ब्यान, बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच ‘कोई समस्या नहीं

कोयंबटूर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी और अन्नाद्रमुक के बीच कोई दिक्कत नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अन्नामलाई ने यह भी कहा कि उन्हें अन्नाद्रमुक के किसी भी नेता से कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में समान विचारधारा वाले दलों को जोड़ने वाला 'साझा सूत्र' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी उम्मीदवारी स्वीकार करने वाले सभी लोग राजग गठबंधन में हैं। अन्नामलाई ने कहा, ‘‘क्या अन्नाद्रमुक इसे स्वीकार करती है? हां।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि जिन लोगों ने मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया है, उन्हें हाथ मिलाना चाहिए।

भाजपा नेता अन्नामलाई ने दोहराया कि उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री सी एन अन्नादुरई के बारे में बुरा नहीं कहा था और केवल 1956 की एक घटना का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा कि इसलिए माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिवंगत एम करुणानिधि ने 1998 में मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उसी घटना का उल्लेख किया था।

अन्नामलाई ने कहा कि वैचारिक रूप से, अन्नाद्रमुक और भाजपा अलग-अलग हैं और वैचारिक दृष्टिकोण के संदर्भ में मतभेद असामान्य नहीं हैं और यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी और अन्नाद्रमुक एकजुट राष्ट्र के लिए एक मजबूत नेतृत्व के साथ एकजुट हैं।’’

Exit mobile version